Published On : Fri, Mar 13th, 2015

अकोला : अचलपुर-यवतमाल-मुर्तिजापूर रेल मार्ग ब्राडगेज करें – सांसद धोत्रे

Advertisement

Snajya Dhotre
अकोला। अकोला-अचलपुर- यवतमालमुर्ति जापूर यह शकुंतला मार्ग ब्राडगेज में परिवर्तित कर बैतुल से जोडा जाए. इससे आदिवासी क्षेत्र व आत्महत्याग्रस्त क्षेत्र में उद्योग को नई राह मिलेगी, जिससे इस मार्ग को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ऐसी मांग लोकसभा अधिवेशन में सांसद संजय धोत्रे ने की. दिल्ली में लोकसभा का अधिवेशन चल रहा है, जिसमें अकोला के सांसद संजय धोत्रे ने अपने उद्बोधन में रेल बजट में जयपूर से इंदौर-अकोला से काचगुडा गेल मार्ग ब्राडगेज करने पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु के आभार माने. इस मार्ग के लिए उनके द्वारा 15 सालों से प्रयास किए जा रहे थे, जिसे अब सफलता मिली है. इसी प्रकार अब शकुंतला का रेल मार्ग ब्राडगेज होना चाहिए, जिससे आदिवासी क्षेत्र का विकास होगा. वहीं रेल जोन में जो नफा मिला है उसमें से 50 फीसदी खर्च इस क्षेत्र के लिए खर्च किया जाए, ऐसी मांग भी सांसद धोत्र ने की.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सडक योजना ग्रामीण क्षेत्र के संजीवनी साबित हुई है. इसी तर्ज पर केवल घोषणा न करते हुए कृतिशील ढांचा तैयार किया जाए. साथ ही वन विभाग की वजह से जो अनेक प्रकल्प अटके पडे हुए है उसके लिए एक समिति गठित की जाए. अकोला रेल्वे स्टेशन पर पीडीलाईन रैमीनिअर सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा नजदीक के स्टेशन पर जाने के लिए शटल गाडी की भी व्यवस्था की जाए, ऐसी मांग सांसद धोत्रे ने की. अपने भाषण के अंत में सांसद धोत्रे ने जल्द से जल्द शवुंâतला व अकोला-महू रेल्वे ब्राडगेज का काम शुरू किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above