Published On : Wed, Sep 22nd, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

बसपा ने नारायणा गुरु स्मृतिदिन मनाया

Advertisement

– तामिलनाडू मे अछुतो को अधिकार दिलाया

नागपुर – बहुजन समाज पार्टी दक्षिण नागपूर जनसंपर्क कार्यालय और मा कांशीरामजी सार्वजनिक वाचनालय न्यू कैलास नगर नागपूर मे बहुजन महापुरुष नारायणा गुरु का 93 वा स्मृतिदिन मनाया गया.

Today’s Rate
Saturday 23 Nov. 2024
Gold 24 KT 77,700 /-
Gold 22 KT 72,300 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

तामिलनाडू के वैकोंम मे अच्छुतो के लिये रास्ते पर चलने की जो पाबंदी ठी उसके खिलाफ नारायणा गुरु ने 1924 मे सत्याग्रह किया। उसमे पेरियार भी शरिक हुये थे, उस आंदोलनको सफलता मिली। उसी दरम्यान बाबासाहेब ने महाराष्ट्र के महाड मे चवदार तालाब का सत्याग्रह किया था इसलीये नारायणा गुरु हमारे बहुजन महापुरुष है इस तरह की जानकारी इस वक्त बसपा नेताओने दि।

स्मृतीदिन समारोह की अध्यक्षता बसपा के प्रदेश कार्यालय सचिव उत्तम शेवडे ने की। कार्यक्रम का संचालन दक्षिण नागपूर के नितीन वंजारी ने और समापन आकाश कावळे ने किया।

समारोह मे महिला नेता वर्षाताई वाघमारे, युवा नेता चंद्रशेखर कांबले, अभिलेश वाहाने, सदानंद जामगडे, शंकर थुल, प्रकाश फुले, धनराज हाडके, सुमित जांभुळकर, श्यामराव तिरपुडे, विद्यार्थी शेवडे, श्रीकांत हाडके आदि ने महापुरुष की जीवनी पर विचार व्यक्त किये.

Advertisement