Published On : Thu, Feb 1st, 2018

Budget 2018: डीजल-पेट्रोल नहीं होगा सस्ता, सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई, सेस बढ़ाया

Advertisement

FM Arun Jaitley
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की खबरों पर कहा है कि पेट्रोल और डीजल सस्ता नहीं होगा। केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अढिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ‘बजट में जितनी एक्साइज ड्यूटी घटाई गई उतना ही सेस को बढ़ा दिया गया है।’ इससे पहले बजट पेश होने के बाद खबरें आ रही थीं कि पेट्रोल-डीजल 2 रुपए सस्ता होगा। कहा जा रहा था कि घटी हुई कीमतें आज रात से लागू होंगी।

बता दें कि मोदी सरकार का आखिरी बजट गुरुवार को पेश किया गया। पूरे देश की नजर वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण पर थी। भाषण के दौरान जेटली ने एक के बाद कई घोषणाएं की।

वहीं सरकार ने कई ऐसी घोषणाएं की जिनमें कई वस्तुए और सेवा सस्ती हुई हैं तो वहीं कई चीजें महंगी हुई है। आइए जानते हैं बजट में क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा हुआ।

Today’s Rate
Sat 16 Nov. 2024
Gold 24 KT 74,500 /-
Gold 22 KT 769,300 /-
Silver / Kg 89,300/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

केंद्र सरकारने दैनिक उपभोग की कुछ वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है। वहीं फ्रूट जूस पर आयात शुल्क 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। इस वजह से आयातित कारें, एलसीडी और एलईडी टीवी, मोबाइल फोन, सोना-चांदी, परफ्यूम, डेंटल हाइजीन, आफ्टर शेव, ड्योडरेंट, रूम फ्रेशनर, बालों में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद अब महंगे हो जाएंगे।

वित्त मंत्री ने घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क 15 फीसदी के बजाय 20 फीसदी, एलसीडी/एलईडी टीवी पर 7.5 फीसदी से 15 फीसदी और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं पर सीमा शुल्क 20 फीसदी करने की घोषणा की है। इसके अलावा सिल्क फेब्रिक्स पर भी सीमा शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है।

केंद्रीय बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि वह घरेलू उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए सीमा शुल्क में कटौती की परंपरा तोड़ रहे हैं। देश के खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो कंपोनेंट्स और फुटवियर उद्योगों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। इससे देश में रोजगार भी बढ़ेगा।

ये चीजें हुईं महंगी
आयातित कार एवं मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, चांदी, सोना, सब्जियां, फ्रूट जूस, सनग्लास, सोया प्रोटीन, परफ्यूम, टॉयलेट वाटर, सनस्क्रीन, सनटैन, मेनिक्योर, पेडिक्योर उत्पाद, ओरल डेंटल हाइजीन उत्पाद, डेंचर फिक्सेटिव पेस्ट एवं पाउडर, डेंटल फ्लॉश, प्री-शेव, शेविंग या ऑफ्टर शेव उत्पाद, ड्योडरेंट्स, डेपिलेटरीज, परफ्यूमरी, सेंट स्प्रे और अन्य टॉयलेट उत्पाद, ट्रक एवं बस के रेडियल टायर, सिल्क फेब्रिक्स, फुटवियर, रंगीन रत्न, हीरे, कृत्रिम ज्वेलरी, स्मार्ट वॉच/ वियरेबल डिवाइसेज, एलसीडी/एलईडी टीवी पैनल, फर्नीचर, कालीन, लैंप, घड़ियां, पॉकेट वॉच, दीवार घड़ियां, ट्राईसाइकिल, स्कूटर, पैडल कार, पहियों पर चलने वाले खिलौने, गुड़िया, खिलौने, सभी प्रकार के पजल्स खिलौने, वीडियो गेम्स, स्पोर्ट्स या आउटडोर गेम्स, स्वीमिंग पूल के सामान, सिगरेट और अन्य प्रकार के लाइटर, मोमबत्तियां, पतंग, जैतून का तेल, मूंगफली तेल।

Advertisement