Published On : Sat, Mar 26th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

महाराष्ट्र में बजट सत्र समाप्त, शहरी एवं ग्रामीण मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा: अजित पवार

Advertisement

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र (Maharashtra Budget Session) के दौरान विस्तृत चर्चा की गयी और शहरी एवं ग्रामीण मुद्दों से निपटने की कोशिश की गयी। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पवार ने बजट सत्र के आखिरी दिन पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया, ‘‘बजट सत्र के दौरान शहरी और ग्रामीण समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी और उनसे निपटने की कोशिश की गयी। सभी वर्गों ने बजट का स्वागत किया।”

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के एक धड़े के हड़ताल करने के बारे में पूछने पर पवार ने आश्वस्त किया कि एमएसआरटीसी कर्मियों को समय पर वेतन मिलेगा और इसके लिए निधि की कमी नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस सत्र के दौरान दोनों सदनों में 17 विधेयक पारित किए गए। (एजेंसी)

Advertisement
Advertisement