Advertisement
लाखनी (भंडारा)। तालुका के पालांदुर में एक घर को अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इस आग में दो मंजिला इमारत जलकर खाक हो गयी. भाग्य से कोई जीवित हानी नहीं हुयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलकंठ रामाजी हटवार, मेंगापुर(पालांदुर) निवासी के घर शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इस घटना पता चलते ही परिसर के नागरिकों पाणी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग ने घर की चीजों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे पूरी इमारत जलकर खाक हो गयी. इस घटना में करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है. यह घटना शनिवार शाम 7:30 बजे के करीब घटी है. घर का अनाज, जेवर, कपड़े जलकर खाक हुए है. इस घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार सरपंच, जिला परिषद सदस्यों समेत घटनास्थल पहुंचे.