Advertisement
30-35 सिलेंडर जब्त
खामगांव (बुलढाणा)। घरेलू सिलेंडर उपयोग करने पर यहां के होटलों पर छापा मार 30-35 सिलेंडर जब्त किये गए है. यह कार्रवाई तहसीलदार आकाश लिंगांडे के मार्गदर्शन में की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के हॉटेल्स, रेस्टोरेंट, चाय की टपरीयों में घर के घरेलू सिलेंडर का उपयोग होता है. लेकिन इसकी ओर संबंधित विभाग की अनदेखी हो रही है. इस दौरान तहसीलदार आकाश लिंगांडे ने टीम तैयार करके शहर के इन होटलों पर छापा मार कार्रवाई की. जहां गैस सिलेंडर नियम के हिसाब से उपयोग नही होता दिखाई दिया. इस दौरान सिलेंडर जब्ती की कार्रवाई की गई.