खामगांव (बुलढाणा)। मामूली कारण से महिला की मारपीट करने की घटना तालुका के बोरिअड़गांव में घटी. यह घटना सोमवार की है. पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरीअड़गांव निवासी दिलीप तुलसीराम सुरवाडे (42) ने अपनी शिकायत में बताया कि, उसकी पत्नी ने अपने बेटे को “ए कुत्ते चिकन ला” कहां, जहां दरवाजे के सामने से गुजर रहे सुभाष शंकर सुरवाडे ने इस पर विवाद खड़ा किया. जिससे सुभाष समेत सुरेखा सुरवाडे, निलेश सुरवाडे, दिनेश सुरवाडे ने मिलकर पत्नी की जमकर मारपीट की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों पर भादंवि की धारा 324, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया.