Advertisement
खामगांव (बुलढाणा)। खामगांव शहर और परिसर में मुस्लिम भाईयों ने रमजान ईद उत्साह के साथ मनाई. सजनपूरी के ईदगाह मैदान पर मुस्लिम भाईयों ने इकठ्ठा होकर नमाज अदा की. उसके बाद एक-दूसरे को रमजान ईद की मुबारकबाद दी.
मुस्लिम भाईयों को ईद की शुभकामाएं देने के लिए राजकीय पार्टी के पदाधिकारी ईदगाह मैदान पर उपस्थित हुए थे. उन्होंने कुछ मस्तान चौक और मुस्लिम बस्तियों में जाकर ईद की शुभकामनाएं दी. पुलिस प्रशासन की ओर से भुसावल चौक में मुस्लिम भाईयों का स्वागत कर शुभकानाएं दी. इस दौरान शहर और आदि परिसरों में कड़ा पुलिस बंदोबस्त रखा गया था. ईद के मौके पर शहर में ख़ुशी का माहोल था.