साहूकार पुलिस हिरासत में
खामगांव (बुलढाणा)। ब्याज से लिए पैसे नही लौटाने पर साहूकार ने कर्जदार को जमकर पीटा. आरोपी साहूकार मयूर चौकसे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसर स्थानिय बर्डे प्लाट निवासी लुकमान कन्हया पटेल (33) ने शहर के मयूर उर्फ़ महेंद्र चौकसे से दस महीने पूर्व 10 प्रतिशत ब्याज पर 10 हजार का कर्ज लिया था. इसके लिए उसने सौ रूपये स्टैम्प पेपर पर साइन और एक बैंक का कोरा चेक लिया था. उसके बाद ब्याज की रकम समय-समय पर मयूर तक पहुँचती थी. लेकिन कुछ कारणों से लुकमान ने दो महीनों से मयूर को ब्याज नही दिया. इससे मयूर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लुकमान की दुपहिया जब्त कर ली. पश्चात लुकमान अपनी दुपहिया वापस लाने गया इसी दौरान मयूर ने लुकमान को कोरे बॉन्ड पेपर पर साइन करने के लिए दबाव डाला. ऐसा नही करने पर मयूर और उसके दोस्तों ने मिलकर लुकमान को पीट ड़ाला.
इस घटना की शिकायत लुकमान ने पुलिस में कर दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मयूर और उसके दोस्तों पर भादंवि की धारा 323, 504, 506, 34 सह कलम 32 (ब), 33 मुंबई साहूकार कानून 1946 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.