मराठा पाटिल युवक समिति की पहल
खामगांव (बुलढाणा)। हर वर्ष की तरह इसबार भी मराठा पाटिल युवक समिति की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को शालेय सामग्री वितरित की गई. स्थानीय छत्रपती शिवाजी महाराज मराठा पाटिल समाज सभागृह में मराठा पाटिल युवक समिति ने 101 छात्रों को शालेय सामग्री वितरित की. इसमें बैग, किताबे, पेन, पेंसिल, कंपास आदि अन्य सामग्री शामिल है.
इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष गजानन ढगे, रमेश टिकार, कार्याध्यक्ष बालू पाटिल नरेश भारसाकले, उपाध्यक्ष सतीश सोलंके, नगरसेवक अमोल बिचारे, नितेश गावंडे, श्रीधर ढगे, प्रवीण ठाकरे, सागर पाटिल, नगरसेवक अमोल बिचारे केशव बानाइत समेत आदि उपस्थित थे.