नागपुर. एक अज्ञात वाहन चालक के टक्कर से गंभीर रूप से ज़खमी होकर एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक टेकचंद तुलसीदास लेखवानी (57) है. वह लकडगंज का निवासी है. पुलिस ने टेकचंद के बेटे मयुर लेखवानी (35) के शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
टेकचंद और मयुर 28 मार्च को रात के 9 बजे के आस पास क्वेटा कॉलनी में जलाराम मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. दर्शन करने के बाद टेकचंद बाहर आए और कुछ समय तक अपने बेटे की प्रतीक्षा करने के बाद अपने दो पहिया वाहन पर जाकर बैठ गए. इस दौरान एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी और घटनास्थल से फरार हो गया.
टेकचंद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मयुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है.