लॉकडाउन में ढील को लेकर विधायक डॉ. परिणय फुके ने कलेक्टर को लिखा पत्र
गोंदिया– गोंदिया-भंडारा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। जिले में कोरोना का प्रभाव काफी कम होने के बावजूद राज्य सरकार व्यवसायिक गतिविधियों की समय सीमा न बढ़ाते हुए शाम 4 बजे दुकानें बंद करने को कह रही है.
इससे छोटे व्यापारियों और दुकानदारों की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है जिन्हें गुजारा करना मुश्किल हो गया है।
होटल व्यवसाय वास्तव में शाम को शुरू होता है साथ ही ज्यादातर ग्राहक शाम 4 बजे के बाद खरीदारी के लिए बाजार जाते हैं। चार बजे मार्केट और दुकानें बंद करने के आदेश से व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है और कारोबारियों के लिए कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करना मुश्किल हो गया है।
ऐसे में लाकडाउन में ढ़ील की मांग को उठाते हुए पूर्व पालक मंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की आर्थिक दिक्कतों को कम करने के लिए शाम 4 बजे दुकानें बंद करने की शर्त में तत्काल ढील दी जाए।
विधायक डॉ. परिणय फुके द्वारा व्यापारिक गतिविधियों का समय बढ़ाने की मांग करते जिलाधीश को लिखे गए पत्र के बाद यह उम्मीद की जानी चाहिए कि जिला प्रशासन की ओर से कोई महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है ।
रवि आर्य