नागपुर: एमएलसी का चुनाव लड़ने के कयासों और खबरों के बीच प्रसिद्ध उद्योगपति अरुण लाखानी ने उनको लेकर सामने आ रही खबरों को मनगढंत बताया है। अरुण लाखानी को लेकर सामने आ रही खबरों में जानकारी सामने आ रही थी की वो वर्धा-चंद्रपुर-गडचिरोली सीट ने एमएलसी चुनाव लड़ने जा रहे है। इन तीनो जिलों में स्थानीय स्वराज संस्था के प्रतिनिधि के तौर पर विधानपरिषद सदस्य के तौर पर सेवा करने की हामी खुद उन्होंने भरी है। लेकिन नागपुर टुडे से बातचीत में उन्होंने बताया की न तो उन्हें इस तरह का कोई ऑफर मिला है और न ही वो राजनीति क्षेत्र में जाने के इच्छुक है। बतौर उद्योगपति अपने व्यवसाय को संभालने के साथ वो समाजकार्य करते रहे है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
अरुण लाखानी द्वारा खुद चुनाव लड़ने के इनकार किये जाने के बाद कयास और संभावना का दौर समाप्त हो चुका है। लाखानी के चुनाव लड़ने के संबंध में सामने आयी ख़बरों में यह दावा किया जा रहा था की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने उनका नाम फ़ाइनल किया है लेकिन उनके मुताबिक उन्हें इस बाबत कोई प्रस्ताव कभी प्राप्त ही नहीं हुआ।