तिरोडा (गोंदिया)। 2 फरवरी 2015 डा. आंबेडकर कॉलेज नागपुर बायोजिनियस स्पर्धा में सी.जे. पटेल महाविद्यालय तिरोडा के विज्ञान शाखा की छात्राओं ने (बी.एससी) राज्यस्तर पर प्रावीण्य हासिल किया है. इसमें शोभा बघेले, गुनवंता पटले, शुभांगी नागदेवे, आयुषी तागडे शामिल है.
प्रावीण्य प्राप्त छात्राओं को प्राचार्य एम.व्ही लिंग ने सम्मानित किया. सभी ने छात्राओं ने सफलता का श्रेय आर.वी. झोडे, एम.पी. मेश्राम, डा. आय. जे. पांडे, डा. डब्लू वाय. तागडे को दिया है. प्रशिक्षक की भूमिका प्रा.आर.बी. झोडे ने निभाई.