Advertisement
नागपुर: पिछले कई वर्षो से प्रलंबित एनआईटी (नागपुर सुधार प्रन्यास ) को आखिकार बर्खास्त करने का निर्णय मंत्रिमंडल की ओर से लिया गया है. शहर के नागरिकों की ओर से भी एनआईटी को लेकर कई वर्षो से विरोध किया जा रहा था.
शहर में दो विकास संस्था होने के कारण भी शहर के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
पिछले महीने ही मुख्यमंत्री की बैठक में एनआईटी की मनपा में विलीनीकरण करने की बात हुई थी. 14 अगस्त तक सरकार की ओर से जीआर निकालने की भी चर्चा हुई थी.
इस निर्णय के बाद अब एनआईटी के पास जितनी भी संपत्ति आती है वह सभी नागपुर महानगर पालिका के अधीन हो जाएगी और उसका लेखा जोखा अब नागपुर मनपा करेगी.