देवरनकर नगर की घटना
अमरावती। राजापेठ परिसर में बिजली की आंखमिचौली से संतप्त लोगों को समझाने गए राजापेठ दुय्यम थानेदार के.एन.सालवी की गजानन शिंदे समेत 3 लोगों ने कालर पकडक़र सरकारी काम में बाधा डाली. जिनके खिलाफ राजापेठ थाने में मामला दर्ज किया है. दो दिनों से राजापेठ क्षेत्र में रात के समय अचानक बिजली कटौती की जा रही है. कभी ब्रेक डाउन तो कभी तकनीकी काम का कारण दिखाकर बिजली गुल हो रही है.
बिजली गुल पर भडक़े लोग
बुधवार की रात भी अचानक बिजली गुल होने से सैकड़ों लोग देवरनकर नगर स्थित बिजली शिकायत केंद्र पहुंचे. यहां कनिष्ठ अभियंता को घेरकर तत्काल बिजली शुरु करने की मांग की. सूचना पर राजापेठ के पीआय सालवी कर्मियों के साथ वहां पहुंचे. जिन्होंने लोगों को शांत कर कैबिन से बाहर निकालने का प्रयास किया. इसी दौरान गजानन शिंदे व अन्य 2 लोगों ने हंगामा मचाकर सीधे सालवी की कालर पकड ली. पुलिस ने गजानन व अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज किया. गणपती नगर निवासी गजानन बलिराम शिंदे सेवानिवृत्त कर्मी है.
File Pic