Advertisement
नागपुर: सरकारी और ग़ैरसरकारी कार्यालयों से धार्मिक तस्वीरों को हटाने के आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर शिवसेना के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात की। सीएम के मुंबई स्थित अधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में हुई इस बैठक में सेना के मंत्रियों ने न केवल उस आदेश को रद्द करने की मांग की है बल्कि आदेश जारी करनेवाले अधिकारी को भी निलंबित करने की मांग की है।
ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के कक्ष अधिकारी आर. वी. वरकड़े ने २१ जनवरी को इस संबंध में सभी ज़िलाधिकारियों को लिखित आदेश देकर धार्मिक पोस्टरों, उत्सवों, विधियों से जुड़ी जानकारी वाले पोस्टरों को हटाने के लिए कहा गया था। इस आदेश का संदर्भ पुणे की संस्था महाराष्ट्र राज्य कास्ट्राइब कर्मचारी कल्याण महासंघ द्वारा की गई मांग दर्शाया गया है।