नागपुर: भारत क्रीड़ा मंडल के अंतर्गत श्री सार्वजनिक बाल गणेशोत्सव मंडल, जूना गाड़ी खाना, महल में मन्नतपूर्ति गणेश के पंडाल में रविवार, 8 सितंबर को सुबह 9 बजे एचसीजी एनसीएचआरआई द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग और रक्तदान शिविर जीवन ज्योति ब्लड बैंक की ओर से होगा।
मंगलवार, 10 सितंबर को शाम 7 बजे भारत क्रीड़ा महिला मंडल द्वारा 101 थालियों की महाआरती व छप्पन भोग का आयोजन होगा। बुधवार, 11 सितंबर को सुबह 9 बजे से हवन महायज्ञ होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद रखा गया है।
ज्ञात हो कि यहां राजस्थान के श्री श्याम दरबार की अनुपम झांकी बनाई गई है. इस अवसर पर भक्तांें से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है.