नागपुर। अजनी सीमेंट रोड पर शनिवार आधी रात को एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। रफ्तार इतनी तेज़ और टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि डिवाइडर के पत्थर भी जमीन से बाहर निकल गए। कार भी करीब 40 फीट आगे चलकर गाड़ी फुटपाथ पर जाकर पलट गई।
इस हादसे में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मनीष नगर निवासी कुणाल संजय देवतले (30) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोपहर के करीब 1.30 बजे कुणाल अपनी कार एमएच-34/एए-7272 से मेडिकल चौक से अजनी की ओर जा रहा था। तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर केंद्रीय विद्यालय के पास डिवाइडर से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विशाल शिलाखंड भी जमीन से बाहर निकल आया।
कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कार करीब 40 फीट दूर जा गिरी। फुटपाथ पर दाहिनी ओर टकराने के बाद कार फुटपाथ पर पलट गई। ड्राइवर की सीट का एयरबैग खुलने की वजह से क्रुणाल को ज्यादा चोट नहीं आई और वह बच गया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। अजनी पुलिस मौके पर पहुंची तो कार के पास केवल कुणाल खड़ा था। लेकिन स्थानीय नागरिकों के मुताबिक कार में 3 लोग सवार थे।
डिवाइडर का पत्थर भी कार में फंसा हुआ था और कर काफी दूर जा चुका था। पुलिस टीम क्रुणाल को मेडिकल अस्पताल ले गई। इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने क्रुणाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।