Published On : Mon, Apr 6th, 2015

कोंढाली : कार-दुपहिया में भिड़ंत, 3 गंभीर

Advertisement


कोंढाली (नागपुर)।
यहां के शिवा जोड सड़क के मोडपर टोयोटो कार तथा मोटर सायकल की जोरदार टक्कर हुई. जिसमे मोटरसायकल पर सवार तीनों को गंभीर चोट आई. यह घटना रविवार दोपहर 1:00  बजे के करीब हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार काटोल तहसील के राउलगांव निवासी तेजराम राजाराम कामडी (36), अनिल साहेबराव कांबले (42), बंडू पांडुरंग मेहारे (35) कुछ काम के लिए बाजारगांव के पास चिचोली पठार आये थे. वे दोपहर 12.30 बजे चिचोली से वापस अपनी दुपहिया क्र. एम.एच.-40-एक्स-1954 से राहुलगांव जा थे. इसी बिच अमरावती से नागपुर की ओर टोयोटो क्र.एम.एच.31-सी.झेड-1112 आ रही थी. इसी दौरान दुपहिया शिवा फाटे के समीप राउलगांव की ओर मुड़ी और टोयोटो-दुपहिया में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में दुपहिया सवार तीनों को गंभीर चोटे आई है. उन्हें नागपुर के लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

तीनों की हालत चिंताजनक बताई जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही. कोंढाली पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल भर्ती किया. इस घटना की आगे की जांच कोंढाली पुलिस स्टेशन के ए.एस.आय. पलसराम ठाकरे कर रहे है.

Gold Rate
09 April 2025
Gold 24 KT 89,200/-
Gold 22 KT 83,000/-
Silver / Kg - 90,400/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

road accident_39796road accident_39796

Advertisement
Advertisement