उड़ान पुलिया पर हादसा
अमरावती। इर्विन से राजापेठ की ओर उड़ान पुलिया पर शनिवार की शाम 6.55 बजे तेज रफ्तार से दौड़ रही स्कार्पियो कार ने साइकिल सवार को कुचल डाला. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि नानाजी शिवाजी बोरकर (55, संजय नगर गांधी नगर) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बोरकर की बेटी महिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है. बेटी को मिलने के लिए वह साइकिल से डफरिन की ओर जा रहा था
इर्विन टर्नीग पर रौंदा
अस्पताल की ओर जाने के लिए बोरकर साइकिल से उड़ान पुलिया पर चढ़ा, यहां से डफरिन की ओर टर्न लेते समय इर्विन से राजापेठ जा रही सफेद रंग की कार ने उसे कुचल डाला. कार की गति इतनी तेज थी कि उसे रौंदने के बाद आगे निकल गई. बोरकर को घायल अवस्था में छोडक़र कार चालक फरार हो गया. ट्राफिक कर्मियों ने तत्काल ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया. यहां डाक्टरों ने जांच के पश्चात मृत घोषित किया. सूचना पर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त बोरकर के रुप में की.फरार स्कार्पियों कार की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. विदर्भ टायर के पास दो शोरुम में उक्त स्कार्पियो के सीसीटीवी फुटेज मिलने की संभावना पुलिस ने जताई है. पुलिस उक्त फुटेज लेकर आरोपी की तलाश करेगी. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Representational Pic