Advertisement
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खापोली के पास मंगलवार रात 12.45 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और 5 यात्री घायल हैं। यहां मुंबई जाने वाले रास्ते पर फूड मॉल के पास एक टेम्पो, ट्रेलर और दो कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इसमें घायल हुए दो लोगों को पनवेल और 3 को वाशी के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया जाएगा।
मृतकों में सभी लोग कार में सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोगों के शवों को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका। माना जा रहा है कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर दोनों कार से टकराया। दुर्घटना के बाद हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मलबे को किनारे किया और यातायात दो बजे के आसपास सुचारू हो सका।