Published On : Mon, Jan 8th, 2018

सावधान अगर नहीं भरा प्रॉपर्टी टैक्स तो मनपा निजी संपत्ति करेगी जप्त

Advertisement


नागपुर: नागपुर महानगर पालिका संपत्ति कर की वसूले के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। कर विभाग के सहायक आयुक्त मिलिंद मेश्राम की माने तो जिस किसी का 25 हजार रूपए से ज्यादा का संपत्ति कर बकाया है उस पर जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। ये जप्ती वसूली के तौर पर निजी संपत्ति की होगी वाहन, मोबाईल, फ्रिज यहाँ तक की घर में मौजूद क़ीमती सामान वसूली के लिए जप्त किया जा सकता है। इस तरह की कार्रवाई के लिए मनपा द्वारा कई दस्ते बनाए है जिन्हे शहर के सभी जोन में नियुक्त किया गया है। जप्ती की कार्रवाई के लिए पुलिस की मदत ली जाएगी यहाँ तक की जप्त की गई वस्तुओं की नीलामी तक की जायेगी।

25 हजार से ज्यादा के बकायदारों की लिस्ट मनपा द्वारा तैयार की गई है और घर-घर जाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। मनपा के मुताबिक 1 लाख 92 हजार 615 कर के बकायदारों की तरफ़ मनपा के 74 करोड़,86 लाख 8 हज़ार रुपयों की बकायेदारी है। बीते कुछ वक्त में अपनी आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए मनपा द्वारा कर वसूली के लिए कड़े कदम उठाए गए है जिस वजह से वसूली बीते वर्ष की तुलना में 1.75 करोड़ रूपए अधिक है। मनपा द्वारा जिस दस्ते को तैयार किया गया है उसमे हर दस्ते में कर निरीक्षक, दो सहायक, दो सफ़ाई मजदुर, एक महिला और एक पुलिस कर्मचारी शामिल है। ये दस्ता बकायदारों के यहाँ वॉरेंट के साथ जाकरजप्ती की कार्रवाई करेगा।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
11 April 2025
Gold 24 KT 94,100/-
Gold 22 KT 87,500/-
Silver / Kg - 92,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above