Advertisement
नागपुर: करंट प्रवाहित होने के दौरान ही वायर मुंह से छीलने के प्रयास में कारपेंटर को जान गवानी पड़ी. घटना हुड़केश्वर के वामन नगरी में हुई. मृतक अभिषेक राजेश कुमार चव्हाण (19) विश्वकर्मा नगर निवासी है. अभिषेक मंगलवार को फर्नीचर का काम कर रहा था. इसी दौरान प्लायवूड कटाई की मशीन का वायर टूट गया.
अभिषेक वायर जोड़ने लगा. उसने मुंह में वायर डालकर कॅवर छीलने का प्रयास करने लगा. वायर में करंट प्रवाहित हो रहा था. वायर मुंह में डालते ही अभिषेक को करंट लग गया. वह बेहोश हो गया. उसे अस्पताल पहुंचाने पर मृत घोषित कर दिया गया.