Advertisement
यवतमाल। स्थानीय दाते कॉलेज चौक के पास से दुपहिया वाहन पर जा रहीं शिरे लेआऊट निवासी दिपाली विलास झोपाटे (३५) के गले में से मंगलसूत्र छिननेवाले को पीछाकर पकड़ा. वह अमरावती के ताज नगर निवासी अजहर अली गुलाम अली (२५) ऐसा आरोपी का नाम है. उसके पास एम.एच.२७/एए-५०३८ यह दुपहिया वाहन जब्त किया गया है. दाते कॉलेज चौक से मंगलसूत्र छिनकर दुपहिया वाहन से उमरसरा माला मंगल कार्यालय की ओर भाग निकला. वहां उसकी गाड़ी जैसे ही बंद पड़ गई तो पिछे से पीछा कर रहें लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी अरमान से पिटाई की और बाद में वडगाव रोड़ पुलिस को सौंप दिया गया. उसके पास से ७ ग्राम सोने का मंगलसूत्र जिसका मूल्य २१ हजार रुपए है. वह भी जब्त किया गया.