गोंदिया। अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम केशोरी के पटवारी हरिदास अमृत शेंडे को तीन हजार रु. की रिश्वत लेते हुए एसीबी गोंदिया के अधिकारियों ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई18 मई को की गई है. जांच के दौरान बड़े अधिकारियों के भी लपेटे में आने की आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता केशोरी निवासी किसान ने अपने खेत में ईंट निर्माण का व्यवसाय शुरू किया था. पटवारी हरिदास शेंडे ने उसके ट्रैक्टर से ईंटे भरकर ले जाते ट्रैक्टर पकड़ा था और माल तथा ट्रैक्टर छोड.ने के लिए चार हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था.
हरिदास ने एक हजार रुपए लेने के बाद शेष राशि कार्यालय में लाने को कहा था. किसान ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से कर दी, जिसने 18 मई को जाल बिछाया और पटवारी हरिदास शेंडे को उसके कार्यालय में शिकायतकर्ता से तीन हजार रु. रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया. उसके खिलाफ 18 मई को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून 1988 की धारा 7, 13 (1) (ड), 13 (2) के तहत की गई कार्रवाई के पश्चात केशोरी पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है.