Advertisement
नागपुर : सीबीएसई के रिजल्ट घोषित होने के बाद शनिवार को सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने से चंद मिनट पहले बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई थी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लॉग इन करने पर विद्यार्थियों को साइट ब्लैंक नजर आई. इससे रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों में बेचैनी बढ़ गई साथ ही उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.
इसके बाद बोर्ड ने रिजल्ट दोपहर को करीब एक बजे जारी किया. लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी वेबसाइट को विद्यार्थी ओपन नहीं कर सके. जब वेबसाइट ओपन हुई तो दिन भर साइट व्यस्त रहने की वजह से भी विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई. हालांकि शाम 6 बजे के बाद वेबसाइट पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख पाए.