![](https://static.nagpurtoday.in/uploads/2017/06/Aayushi-Aambilkar-600x356.jpeg)
Aayushi Aambilkar
नागपुर: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) के परीक्षा परिणाम दोपहर में घोषित हो चुके हैं. नागपुर शहर में इस बार इस परीक्षा में नारायणा विद्यालयम के छात्र ईशान प्रयागी और इसी स्कूल की दूसरी छात्रा नंदिनी छलाक ने 99.4 अंक हासिल किए हैं. तो वहीं 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे पायदान पर श्रीकृष्ण नगर स्थित भवंस विद्यामंदिर में पढ़नेवाली आयुषी राजू आमबिलकर रही.
नारायणा विद्यालयम की ही दो छात्राएं शिवानी पाटिल और ऋतुजा कोलते ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस वर्ष नारायणा विद्यालयम के 4 छात्रों ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. सफलता प्राप्त करनेवाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय अपने माता पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है.
![](https://static.nagpurtoday.in/uploads/2017/06/Kanak-Gajbhiye-465x400.jpeg)
Kanak Gajbhiye
सिविल लाइन्स स्थित भवंस की छात्रा कनक गजभिये ने 99.02 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. तो वही रुशिका पराग जोशी को 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. काटोल रोड के सेंटर पॉइंट स्कूल के 58 विद्यार्थियों को इस परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं.