Advertisement
नागपूर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारतरत्न’ श्री. राजीव गांधी (२० अगस्त १९४४ – २१ मई १९९१) इनकी ७७वी जयंती आज शुक्रवार, दिनांक २० अगस्त को सदर स्थित नागपूर सुधार प्रन्यास के मुख्यालय मे मनाई गई.
नासुप्र में उप जिल्ह्याधिकारी श्री. अविनाश कातडे इन्होने श्री. राजीव गांधी इनके प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हे अभिवादन किया.
इस कार्यक्रम में नासुप्र के कार्यकारी अधिकारी श्री. अनिल राठोड, नगर रचना विभाग के सह संचालक श्री. आर. डी. लांडे और आस्थापना अधिकारी श्री. योगीराज अवदूत साथ ही नामप्रविप्रा व नासुप्र’के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.