टीम वेकोलि के लिए दीपावली का उत्साह दोगुना हो गया, जब कम्पनी को कोल इंडिया स्तर पर सर्वाधिक 10 अवार्ड्स से नवाज़ा गया. 01 नवम्बर : कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को सुरक्षा, पर्यावरण तथा पुनर्वसन (Safety, Environment, Rehabilitation & Resettlement) तथा कॉर्पोरेट परफॉरमेंस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही, एन कुमार इनोवेशन अवार्ड सेंट्रल वर्कशॉप, तडाली के सर्वश्री अजय कुमार सिन्हा, दिनकर इटनकर, योगीराज उगे तथा प्रशांत ठाकरे को प्रदान किया गया.
व्यक्तिगत श्रेणी में नागपुर क्षेत्र के श्री चन्द्रिका करण यादव को बहादुरी का पुरस्कार (Bravery Award) एवं श्री विजय मुनीश्वर को विशेष योगदान (स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन अवार्ड), माजरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री वी. के. गुप्ता को बेस्ट जीएम, मुख्यालय के श्री डी बी रेवतकर को सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष Best HoD एवं श्री रामेहर को व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार Individual Exellence Award से सम्मानित किया गया.
कम्पनी के सीएमडी श्री आर आर मिश्र ने इन उपलब्धियों का श्रेय पूरी टीम को देते हुए बधाई दी और कहा कि वेकोलि की टीम सचमुच कोल इंडिया की सभी कम्पनियों में सर्वश्रेष्ठ है.
रविवार 01 नवम्बर को मुख्यालय में आयोजित वर्चुअल समारोह में उन्होंने कहा कि पूरी टीम कम्पनी के विकास में अपना सर्वोत्तम योगदान कर रही है और उसके सकारात्मक नतीजे भी मिल रहे हैं. श्री मिश्र ने कोविड -19 से स्वयं को तथा अपने साथियों को बचाने का संकल्प भी दिलाया।
इसके पूर्व उन्होंने सीआईएल ध्वज फहराया, सुरक्षा गारद की परेड का निरीक्षण किया तथा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) श्री अजित कुमार चौधरी, निदेशक (वित्त) श्री आर पी शुक्ला, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन समिति सदस्य सर्वश्री एस एच बेग, सुनील मिश्रा एवं कल्याण मंडल सदस्य श्री कामेश्वर राय प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री एस पी सिंह सलाहकार (जनसंपर्क) ने किया।