नागपुर: कामठी स्थित हजरत बाबा मासूम अली शाह रहेमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर परचम कुशाई, मदारी धमाल, लंगर का इंतजाम किया गया।
इस अवसर पर मासूम अली शाह के सजादे सूफी सैयद शौकत अली शाह मदारी ताजी, सूफी सैयद तय्यब अली शाह ताजी मदारी, सूफी हसन अली शाह मदारी ताजी ख्वाजा, सूफी सैयद सरवर अली शाह ताजी मदारी, सैयद मासूम अली शाह ताजी मदारी की सरपरस्ती में मदारे पाक का उर्स शरीफ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के नेता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के सुप्रीमो नाना पटोले के विश्वासपात्र मोहम्मद वसिम, हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के ट्रस्टी बुर्जिन नोशीर रांडेलिया, प्रेम कुमार घजभारे हाथों से परचम कुशाई की गई।
सर्वशक्तिमान अल्लाह ( ईश्वर) से मुल्क की तरक्की अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई और लंगरे आम के माध्यम से भूखों को खाना प्यासे को पानी पिलाकर इस्लाम की उस शिक्षा पर कड़ाई से अमल किया है जिसमें मानवीय हीतों को वरीयता दी गई। उर्स शरीफ में मोहम्मद साबिर ताजी , सूफी अब्दुल हमीद , नईम अंसारी, मास्टर सखावत अली सर, शेर अली, मोहसिन अली बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।