Advertisement
नागपुर: अापने बेटे को निजी सचिव बताकर विदेश यात्रा पर जानेवाली महापौर नंदा जिचकार अपने किए पर अफसोस जाहिर करने के बजाए मौक़ा मिलने पर दोबारा विदेश यात्रा पर बेटे को ले जाने की बात दोहरा दी.
काँग्रेस ने महापौर के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा के लिए नोटीस भी दे चुकी है. लेकिन सोमवार को हुई आम सभा में यह विषय चर्चा के लिए लाया ही नहीं गया.
इसके उलटे काँग्रेस के नगरसेवक बंटी शेलके के बर्ताव को लेकर उनकी सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजने के लिए मंज़ूर किया. इससे गुस्साए कांग्रेसियों ने मनपा आयुक्त से ही महापौर के बर्ताव को लेकर उनकी सदस्यता को रद्द करने की मांग निवेदन के जरिए कर डाली.