कोराडी : विद्यामंदिर कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रांगण मे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था की ओर से अमृत महोत्सव उत्साहपूर्ण मनाया गया. जिसमे सामूहिक रुप से राष्ट्रगान एवं देशभक्ती गीत की प्रस्तुति से श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये.
शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रत्नदीप रंगारी, सचिव सुषमा रंगारी, विद्यामंदिर महाविद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती राऊत मैडम, सामाजिक कार्यकर्ता शरद मेश्राम, युवराज मेश्राम की उपस्थिती सराहनीय रहीl बडी संख्या मे अध्यापकगण एवं छात्र छात्राओं तथा सिनेमा कलाकार निलेश सावरकर द्वारा संचालित स्वर निल ग्रुप की ओर से देशभक्ती गीत प्रस्तुत किया गया.अयुप परिपगार इनके ग्रुप की ओर से नृत्य सादर किया गया.
इस मौके पर दयालु शाहू, संदीप खोब्रागडे,पंकज खुबेले,आशिष जरवार कैलास शेन्डे, सुनिल खोब्रागडे,आकाश वंजारी,मनोज पवार,सिद्धार्थ खोब्रागडे,संजय येडे,बिट्टू खंगारले,अभिनय निखाडे, ज्ञानेश्वर नागपूरे,कार्तिक हिरणवानी इत्यादी अनेक कार्यकरताओं और नागरिकोंने बढचढकर हिस्सा लिया.और स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष्य शुकामनाएं दी.