NAGPUR: शुक्रवार को सेंट्रल बाजार रोड पर उस समय अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया, जब मनपा के प्रवर्तन विभाग का दस्ता धरमपेठ जोन कार्यालय के अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए यहां पहुंच गया. विशेषत: रामदास पेठ स्थित सेंट्रल बाजार रोड पर सड़कों के दोनों ओर के फुटपाथों पर सुबह से ही अतिक्रमणकारियों का कब्जा शुरू होता है. हालांकि गत समय भी कई बार कार्रवाई को तो अंजाम दिया गया, इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद रहे. यहीं कारण है कि इन अतिक्रमणकारियों के कारण इस मार्ग पर हो रही यातायात की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को दस्ता सक्रिय हो गया. जिसके बाद न केवल फुटपाथों पर से अतिक्रमण हटाया गया, बल्कि सेंटर प्वाइंट होटल द्वारा सड़क तक निर्मित की गई 3 फुट दीवार को भी ढहा दिया गया. यहां पर बुलडोजर से हो रही कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. किंतु कार्रवाई तुरंत खत्म कर यातायात सुचारु किया गया.
38 अतिक्रमणों का किया सफाया
कार्रवाई के दौरान दस्ते ने जनता चौक से लेकर काछीपुरा चौक तक सड़कों के दोनों ओर फुटपाथों पर स्थित अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. दस्ते को देखते ही हाथठेलों पर व्यवसाय करनेवाले कुछ फ्रूट विक्रेता, खोमचे, चना-पोहा और पानी पुरी विक्रेता तो गलियों में भाग खड़े हुए, लेकिन स्थायी तौर पर अतिक्रमण कर बैठे दूकानदारों पर गाज गिर गई. कार्रवाई के दौरान दस्ते ने गणेश भोजनालय का ओटा, हरिओम भोजनालय का ओटा, शंकर भोजनालय का ओटा तोड़ दिया. इसी तरह फुटपाथों से कुल 38 अतिक्रमणों को भी साफ किया गया. इसके अलावा अन्य दस्ते ने हनुमाननगर जोन अंतर्गत तुकड़ोजी पुतला से मानेवाड़ा चौक होते हुए उदयनगर चौक, म्हालगीनगर चौक, आशीर्वादनगर, छोटा ताजबाग होते हुए पुन: तुकड़ोजी पुतला चौक तक दस्ते ने फुटपाथों पर से अतिक्रमण हटा दिया.
10 हजार रु. का वसूला जुर्माना
मनपा प्रवर्तन विभाग के अन्य दस्ते ने लकड़गंज जोन अंतर्गत कार्रवाई को अंजाम दिया. एक सम्पत्तिधारक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जोनल कार्यालय की ओर से दी गई फाइल के बाद दस्ता निर्धारित स्थान पर तो पहुंचा. लेकिन सम्पत्तिधारक की ओर से इस मामले पर मंत्रालय द्वारा रोक लगाए जाने के दस्तावेज पेश किए. जिसके बाद यहां की कार्रवाई स्थगित कर दी. दस्ते ने पुराना बगड़गंज का रुख करते हुए अजय पाटिल नामक सम्पत्तिधारक के खिलाफ कार्रवाई की कोशिश की. सम्पत्तिधारक की ओर से अवैध रूप से शेड बनाया गया था. लेकिन धारक ने स्वयं इसे हटाने और कार्रवाई रोकने का अनुरोध किया. जिससे दस्ते ने उससे 10 हजार रु. का गैंग चार्ज वसूल कर 3 दिन का समय देकर कार्रवाई स्थगित कर दी. कार्रवाई में प्रवर्तन विभाग प्रमुख अशोक पाटिल और प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में जमशेद अली, नितिन मंथनवार, शिंगने, मालवे आदि ने हिस्सा लिया.