नागपुर: मनपा की वित्तीय हालत को देखते हुए अब शुरू हुई सम्पत्ति कर वसूली अभियान में मंगलवार को लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत की गई कार्रवाई में जहां सेंट्रल मॉल की जब्ती के लिए नोटिस बजाया गया, वहीं राष्ट्रभाषा सभा को भी नोटिस के माध्यम से जब्ती को अंजाम दिया गया.
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल मॉल पर वर्ष 2013-14 से लेकर सम्पत्ति कर का बकाया चल रहा था. 9,89,26,808 रु. के निकाले गए बकाया को लेकर सेंट्रल मॉल की ओर से मनपा के पास अपील दायर की गई थी. जिस पर चली सुनवाई के बाद अपील को जनवरी 2018 में ही ठुकरा दिया गया.
अपील खारिज होने के बाद अब जब्ती की कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि जब्ती के बाद अब समाचार पत्रों में जाहिरनामा घोषित किया जाएगा, जिसके 21 दिनों के भीतर निधि जमा करने का अंतिम मौका दिया जाएगा.
इसके बावजूद निधि जमा नहीं करने पर नीलामी के लिए 15 दिन का समय तय किया जाएगा. बताया जाता है कि राष्ट्रभाषा सभा पर भी इसी तरह 4,41,053 रु. के बकाया के लिए कार्रवाई की गई.