नागपुर: मध्य रेल के नागपुर मंडल को मध्य रेल मुख्यालय, मुंबई मे आयोजित 64 वें रेल सप्ताह समारोह मे महाप्रबंधक, मध्य रेल, मुंबई डी. के. शर्मा के हाथों विभिन्न विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए नागपुर मंडल को कुल 7 कार्यकुशलता शील्ड देकर सम्मानित किया गया जो सर्वाधिक है. मंडल रेल प्रबन्धक सोमेश कुमार का 7 शील्ड के साथ नागपुर रेल्वे स्टेशन पर आगमन हुआ.
इस दौरान मंडल के सभी वरिष्ठ रेल अधिकारी तथा रेल कर्मचारियों ने बड़ी संख्या मे नागपुर रेल्वे स्टेशन पर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर महिला समाज सेवा समिति की अध्यक्षा मोनिका श्रीवास्तव तथा अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.
मंडल रेल प्रबन्धक सोमेश कुमार ने अपने सम्बोधन मे कहा कि नागपुर मण्डल के सभी अधिकारी तथा रेल कर्मचारियों ने अथक प्रयास, उत्कृष्ट कार्य, कड़ी मेहनत की है. जिससे परिणामस्वरूप आज नागपुर मंडल को सर्वाधिक 7 शील्ड प्राप्त हुए हैं.
इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी तथा रेल कर्मचारियों का मुख्य योगदान है. इसके लिए उन्होने सभी को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि, आने वाले वर्ष में भी इसी लगन एवं मेहनत के साथ कार्य करें, जिससे नागपुर मण्डल को इससे ज्यादा शील्ड प्राप्त हो सके.
मध्य रेल के नागपुर मण्डल को मध्य रेल मुख्यालय मुंबई में दिनांक 13 अप्रैल 2019 को आयोजित रेल सप्ताह समारोह महाप्रबंधक डी. के. शर्मा के हाथों विभिन्न विभागों द्वारा वर्ष 2018-19 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए नागपुर मण्डल को कुल 7 कार्यकुशला शील्ड देकर सम्मानित किया. मध्य रेल, मुख्यालय मुंबई मे आयोजित रेल सप्ताह समारोह मे कुल 21 शील्ड दी गई जिसमें से 7 शील्ड नागपुर मण्डल को प्राप्त हुए हैं.