नागपुर: नागपुर शहर में एक चौकानेवाला विडिओ वायरल हो रहा है. जिसमे एक भेलपुरी का ठेला लगानेवाला व्यक्ति सामने से सड़क पर जमा पानी को अपनी कैन में भर रहा है. इसका उपयोग वह अपने ठेले में कर रहा है. जिसके कारण अब यह सवाल उठा रहा है की शहर में ऐसे कितने ठेलेवाले है जो शहर के नागरिको के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रहे है. यह विडिओ नंदनवन के गुरुदेव नगर चौक का बताया जा रहा है.
मथुरावासी चाट सेंटर के नाम से इस व्यक्ति का ठेला है. शहर में ज्यादतर नागरिक रोजाना ऐसे ही ठेलो से पानीपुरी और अन्य खाद्य पदार्थ खाते है. जिसमे बड़ी तादाद में बच्चे भी शामिल होते है. लेकिन जिस तरह से इस व्यक्ति ने इस गंदे पानी का उपयोंग अपने ठेले में किया है.
इसे देखकर ऐसा लगता है कि ऐसे ठेलो पर खाद्य पदार्थ खानेवाले लोगों के स्वास्थ के साथ ही उनकी जान पर भी आफत है. कई बार ऐसे मामले सामने आए. जिसमे खाद्य पदार्थो में गंदे पानी का इस्तेमाल होने की बात सामने आयी है.
लेकिन एफडीए की ओर ऐसे गंभीर मामलो में भी खानापूर्ति करने की वजह से इस तरह से खाद्य पदार्थो में गंदे पानी का उपयोग किया जा रहा है.