Advertisement
ईश्वरचिट्ठी से कराना पडा चुनाव
काटोल। काटोल पंचायत समिति के सभापति-उपसभापति पद का चुनाव ईश्वरचिट्ठी से कराना पडा राष्ट्रवादी की लीलाताई चौरे सभापति तथा भाजपा के योगेशचाफले उपसभापति बने. राकांपा के संदीप सरोदे द्वारा बगावत करने के कारण ईश्वरचिट्ठी की नौबत आई.
काटोल पंचायत समिति में कुल 8 सदस्य है. इनमें से उपसभापति दिनेश तायवाडे का निधन हो गया है और शुभ्रता जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया है. राकांपा के संदीप यशवंत सरोदे ने बगावत करते हुए उपसभापति के लिए नामांकन कर दिया. इससे दोनों ओर समान मत हो गए. काटोलचे उपविभागीय अधिकारी व पिठासीन अधिकारी अविनाश कातडे ने ईश्वरचिट्ठी का निर्णय लिया. वेदांत कडू नामक पांच वर्षीय बालक ने ईश्वरचिट्ठी निकाली. इसमें लीलाताई शेषराव चौरे सभापति और योगेश चाफले उपसभापति घोषित हुए.