विदर्भ के 13 व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के डायरेक्टर व सहसचिव श्री राजवंतपाल सिंग तुली की महाराष्ट्र राज्य पंजाबी साहित्य अकादमी में विदर्भ से गैर सरकारी सदस्य कें रूप नियुक्ती पर चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने चेंबर के सर्वश्री उपाध्यक्ष- फारूकभाई अकबानी, स्वप्निल अहिरकर, सचिव – सचिन पुनियानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, दीपक अग्रवाल व PRO हेमंत सारडा ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि चेंबर के सम्मानीय पदाधिकारी का चयन महाराष्ट्र राज्य पंजाबी साहित्य अकादमी मंे विदर्भ का प्रतिनिधीत्व करेंगे। श्री राजवंतपाल सिंग तुली गत कई वर्षो से राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ व विश्व हिन्दु परिषद से जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे है तथा चंेबर में भी उनकी सेवाएं सराहनीय है।
चंेंबर के सचिव श्री सचिन पुनियानी ने बताया कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र राज्य पंजाबी साहित्य अकादमी का पूर्ण गठन किया है। अल्पसंख्यक विकास विभाग के जी आर के मुताबिक अकादमी में तीन सरकारी और 11 गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री इस अकादमी के अध्यक्ष होंगे इसके अलावा अल्पसंख्यक विभाग के प्रधान सचिव और उपसचिव की अकादमी के सरकारी सदस्यों के तौर पर नियुक्ति की है। इस अकादमी में श्री राजवंत पाल सिंह (गोल्डी तुली), श्री बल मलकीत सिंह, श्री राणा जंग बहादुर, श्री सरहन सिंह, डॉ कुलतर सिंह, डॉ जसलीन कौर, डॉ अमरप्रीत सिंह, श्री तरनदीप सिंह, श्री सुखदेव सिंह, श्री रविंद्र सिंह और श्री रतन शारदा को गैर सरकारी सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव श्री सचिन पुनियानी ने दी।