Published On : Mon, Mar 31st, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

MERC के 10%से 15 तक % टेरिफ में कटौती के निर्णय का चेंबर द्वारा स्वागत

Advertisement

MSEDCL द्वारा वर्ष 2025 से 2023 के लिए multi-year tariff petition का MERC के समक्ष प्रस्तावित किया था। जिसका राज्य के व्यापारियों में रोष था तथा चेंबर द्वारा विरोध करते हुये बिजली बिल के टेरिफ केा न बढ़ाने मांग की थी। जिसे मान्य करते हुये महाराष्ट्र सरकार एवं MERC सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 10% से 15 तक %टेरिफ में कटौती की है। जिसमें वर्ष 2025 से 2030 तक कोई बदलाव नहीं किए जायेगे।

चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने कहा कि बिजली बिल में कटौती करने का यह निर्णय सराहनीय है, चेंबर इसका स्वागत करता तथा इसके लिए वे चेंबर की ओर से नागपुर के लाडले नेता महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र जी फडणवीस का आभार मानते है जिन्होंने व्यापारियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुये टेरिफ में उपरोक्त कटौती करने का निर्णय लिया।

चंेबर के उपाध्यक्ष व ऊर्जा समिती संयोजक श्री फारूकभाई अकबानी ने टेरिफ 10% से 15 तक% में कटौती से सभी वर्ग के व्यापारियांे व उद्यमियों को इसका लाभ मिलेगा पर इसका विशेष लघु व मध्यम वर्ग के व्यापारियों को मिलेगा, उनके बिजली के बिलों 10%से 25 तक% की कमी आ सकती है।

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

चेंबर के सचिव श्री सचिन पुनियानी ने कहा कि इस टेरिफ कटौती से रूफ टॉप सौर ऊत्पादन और ओपन एक्सेस उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और सभी प्रतिष्ठानों एवं व्यवसायों के बिजली बिलों भारी कमी होगी जिसके उनके व्यापार में वृद्धि होगी।
यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से चेंबर के सचिव श्री सचिन पुनियानी ने दी है।

Advertisement
Advertisement