नागपूर : रग्बी एसोसिएशन ऑफ़ महाराष्ट्र की तरफ से एसोसिएशन ऑफ़ नागपुर के मेजबानी में आयोजित सीनियर इंटर-डिस्ट्रिक्ट मेन्स ग्रुप के अंतिम मैच में विजय की लय कायम रखते हुए कोल्हापुर जिला संघ ‘ चैंपियन साबित हुआ.
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी के मैदान पर इस मैच का आयोजन किया गया था. रविवार शाम को आयोजित हुए इस मैच में कोल्हापुर जिले की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई शहर की टीम को 46-0 ऐसे बड़े अंतर से हराकर चैंपियनशिप जीती. कोल्हापुर की टीम से गणेश ने 15, श्रीधर निगडे ने 11 तो वही श्रीकांत ने 10 पॉइंट्स लिए.
तुषार और किरण ने 5-5 पॉइंट्स लिए. कोल्हापुर के बेहतरीन संरक्षण के कारण मुंबई की टीम को एक भी पॉइंट्स लेने का मौका नहीं मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में क्रीड़ा उपसंचालक सुभाष रेवतकर के हाथों विजेताओ और उपविजेताओ को पुरस्कार दिया गया. इस दौरान विकास चौरसिया, बालाजी मंगाम और डॉ. राकेश तिवारी मौजूद थे.