भद्रवती पुलिस की कार्रवाई
भद्रावती (चंद्रपुर)। 4 जुलाई को भद्रावती के प्रसिद्ध जैन मंदिर में चोरी करने का प्रयास करनेवाले आठ आरोपीओ में से तीन आरोपियों को भद्रावती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में परतुर, जालना निवासी हरदीप सिंघ उर्फ़ कालु सिंघ, हरजीत सिंघ जुन्नी (31), शुरेश उर्फ़ ब्राम्ह बाबुराव तरासे (35) तथा जतरामैदान, वरोरा निवासी धारसिंघ संगत सिंघ (20) शामिल है. जबकि परतुर, जालना निवासी रंगबीर सिंघ, चंदु सिंघ टाक (50), राका सिंघ बिच्चुसिंघ भोंद (22), नानकसिंघ, हरिसिघ दधाति (23), बुगली व अरविंद भदरगे (25) यह पांच आरोपी फरार है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह आरोपी पेशे से अपराधी है. इन लोगों पर जालना, भंडारा, अंबड, माझलगांव में चोरी करने की योजना और वरोडा में चोरी की शिकायत दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल, छुरा, दो रॉड, कपड़े और अपराध के समय इस्तेमाल कि गई गाड़ी क्र. एम एच 21 वी 5662 समेत 10 लाख का माल जब्त किया है. 2011 में इसी मंदिर से 28 लाख की चोरी की गई थी. इस चोरी में आरोपियों के शामिल होने की गुंजाइश थानेदार साखरकर ने की है.
इस कार्रवाई में वरोरा उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार जैस्वाल, भद्रावती थानेदार अशोक साखरकर, के मार्गदर्शन में वामन हेमंत, आशीष गजभिये, अशोक सिरसागर, दिनेश सुर्यवंशी, सचिन गुरुकुले, नवीन ठाकुर शामिल है.