Advertisement
नागपुर– रेल प्रशासन के निर्देशानुसार मध्य रेल नागपुर मण्डल से चलने वाली कोविड – 19 विशेष गाड़ियों के आगमन – प्रस्थान समय मे दिनांक 30/11/2020 से नागपुर मंडल से चलने वाली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी संख्या 02615 चेन्नई – न्यू दिल्ली एव सुपरफास्ट विशेष गाड़ी नंबर 02616 न्यू दिल्ली – चेन्नई के आगमन – प्रस्थान समय मे परिवर्तन किया गया है . रेलवे द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय सारिणी के अनुसार ही सफर करे.