मुंबई: मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक चार्टर विमान क्रैश हो गया. घटना में पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है. हादसा घाटकोपर के ओल्ड मानिकलाल लेन में एलबीएस रोड के पास टेलिफोन एक्सचेंज के करीब हुआ. दुर्घटना में प्लेन में सवाल दो पायलट, दो मेंटेनेंस इंजीनियर क्रू के मारे जाने की सूचना है.
साथ ही प्लेन की जद में के आने से उसकी भी मौत हो गई. लिहाजा हादसे में कुल 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. घटना की जांच के आदेश डीजीसीए ने दे दिए हैं. डीजीसीए का एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो इस घटना की जांच करेगा.
हादसे का प्लेन यूपी सरकार का होने की पहले सूचना आई थी. लेकिन तुरंत यूपी सरकार की ओर से जारी बयान में साफ किया गया कि प्लेम 2 सोल पहले किसी यूवाई एविएशन को बेच दिया था. प्लेन KING AIR C90 बताया जा रहा है. यह विमान यूपी सरकार ने बेच दिया था. इलाहाबाद में भी इससे पहले यह एक बार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है.