बुलढाणा। विद्याथियों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों के समक्ष गुणवत्ता के परीक्षण के लिए चावड़ी वाचन का कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ये कार्यक्रम प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को होते हैं. इसी के अंतर्गत बोरखेड़ी स्थित जिला परिषद प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल में 8 नवम्बर को बच्चों से गणित, अंग्रेज़ी व मराठी विषयों का वाचन करवाया गया. अभिभावकों ने संतोष व्यक्त किया. बच्चों की क्षमता का परीक्षण किया गया. और सुधार की दिशा में विचार किया गया. अवसर पर विस्तार अधिकारी जे. बी. राठोड़, केंद्र प्रमुख तायडे ने बच्चों में और वाचन कौशल्य बढ़ाने पर बल दिया. प्रस्ताविक मुख्यद्यापक अनिल चौहान ने किया. अवसर पर शाला समिति अध्यक्ष वैशाली चहाकर, सदस्य सुरेश गर्दे, रूपराव सरकटे, तेजराव धोरण, राहुल तेलंग के साथ अनेक गणमान्य थे.
Published On :
Tue, Nov 11th, 2014
By Nagpur Today
बुलढाणा : बोरखेडी में चावड़ी वाचन
Advertisement