बल्लारपुर (चंद्रपुर)। दिल्ली त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान एक यात्री के चाय में बेहोशी की दवाई मिलाकर उसके पास से लाखों का माल लूट अज्ञात चोर फरार हो गए. यह घटना मथुरा रेलवे स्टेशन पर घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश की नालगोंडा, सूर्यापेठ निवासी रविंद्रनाथ लक्ष्मय्या (25) केरला एक्सप्रेस ए-2, बर्थ क्र. 4 से दिल्ली से वरंगल यात्रा कर रहा था. दोपहर के दौरान अज्ञात चोरों ने इस यात्री से नजदीकी बढाकर चाय में बेहोशी की दवाई मिलाई जिससे रविंद्रनाथ बेहोश हो गया. अज्ञात चोरों ने 75 हजार की सोने की चैन, 25 हजार रुपये का मोबाइल और एक हजार कैश ऐसे कुल 1 लाख 1 हजार रूपये का माल लूट फरार हो गए.
केरला एक्सप्रेस रेल्वे स्टेशन पर आने के बाद सुबह 7.30 बजे के करीब जीआरपी रेल्वे पुलिस हेड.कां.संजय पटले, सिपाई प्रशांत वानखेड़े ने गाड़ी की जांच करने पर उक्त यात्री बेहोशी में मिला. उसे तुरंत ग्रामीण अस्पताल में भरती किया गया. बल्लारशाह रेल्वे पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि की धारा 328,379 के तहत मामला दर्ज किया है.
representational Pic