Advertisement
नागपुर: बेलिशॉप-मोतीबाग रेलवे स्थित प्राचीन श्री शिवमंदिर में नवरात्र उत्सव के अंतर्गत भवानी महिला मंडल द्वारा जस गायन का आयोजन किया गया । माता की सुंदर भेटो पर उपस्थित श्रद्धालु ‘जय माता दी’ के जयकारे लगते रहे। मंदिर के अखंड ज्योत के दर्शनार्थ भक्तो की भीड़ जुट रही है।
इसी कड़ी में सप्तमी को रंगोली से भवन को सजाया जाएगा। शाम 7 बजे महिलाओं व बच्चो द्वारा सामूहिक आरती की जाएगी।
इसमें सभी से पारंपरिक परिवेश ने शामिल होने का अनुरोध किया गया है। रविवार को ड्राइंग स्पर्धा दोपहर 3 बजे होगी। नित्य आरती सुबह 7.30 बजे व शाम 7.30 बजे होगी। कार्यक्रम की सफलतार्थ सभी सदस्यगण प्रयासरत है।