नागपुर: रेल मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि, गाड़ी संख्या 12611/12612 चेन्नई – ह.निजामुद्दीन – चेन्नई एक्सप्रेस जो गरीब रथ एक्सप्रेस के नाम से चलती है अब दिनांक 29/12/2018 से इस गाड़ी को चेन्नई हमसफर एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा.
इसी तरह यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ एवं प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 15119/15120 मंदुआदिह – रामेश्वरम – मंदुआदिह एक्सप्रेस ट्रेन में एक द्वितीय श्रेणी साधारण एवं 4 तृतीय वातानुकूलित कोच स्थाई रूप से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 15119 मंदुआदिह – रामेश्वरम एक्सप्रेस में दिनांक 09/09/2018 को मंदुआदिह से एवं गाड़ी संख्या 15120 रामेश्वरम – मंदुआदिह एक्सप्रेस में दिनांक 12/09/2018 को रामेश्वरम से एक द्वितीय श्रेणी साधारण एवं 4 तृतीय वातानुकूलित एलएचबी कोच स्थाई रूप से जोड़ा जाएगा.
रेल प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि, गाडी संख्या 22827/22828 पुरी – सूरत – पुरी ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित कोच को हटाकर एक द्वितीय श्रेणी साधारण एलएचबी कोच स्थाई रूप से जोड़ा जाएगा. गाड़ी संख्या 22827 पुरी – सूरत एक्सप्रेस में दिनांक 09/09/2018 को पुरी से एवं गाड़ी संख्या 22828 सूरत – पुरी एक्सप्रेस में दिनांक 11/09/2018 को सूरत से एक द्वितीय श्रेणी साधारण एलएचबी कोच स्थाई रूप से जोडा जाएगा.