कामठी (नागपुर)। यहां के तहसील कार्यालय सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में नैसर्गिक आपदा से निराधार हुयी महिलाओं को उर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हांथो चेक वितरण किया गया. राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना अंतर्गत पिछड़े वर्ग की बेबी नागोराव मेश्राम, संगीता सुभाष राउत, रत्नमाला त्रिलोकचंद कुरील, सोनम अमित कांबले, रेखा शिवमूरत भारतिया, सुधा अशोक मकेश्वर इन छह निराधार महिलाओं कों 20 हजार का सरकारी मदद के रूप में चेक प्रदान किया गया.
इस दौरान तालुका समन्वय और पुर्नविलोकन समिती के सदस्य शेख सलीम, रमैया कोतपल्लीवाऱ, मनोज लखोटिया, रंजना कातोरे, भैयालाल माकडे सहित उपविभागीय अधिकारी सी.एम.बोरकर, तहसीलदार डी एस. भोयर, न.प.उपाध्यक्ष रणजीत सफेलकर, नायब तहसीलदार संजय रामटेके, नायब तहसीलदार एन. टी. वरपे, न.प. के प्रभारी मुख्य अधिकारी प्रशांत घोरुडे, तहसील लिपीक मोहम्मद शेख तथा कनिष्ठ लिपीक मानवटकर उपस्थित थे.