नागपुर: शहर के इमामबाड़ा थाने के पेट्रोलिंग वाहन को आज रहस्यमय तरीके से आग लग गयी. इमामबाड़ा थाने से सटे डीबी रुम के सामने यह वाहन क्रमांक एम एच 31 डी जेड 0498 पार्क किया गया था. सबेरे 4 बजे इसमें रहस्यमय तरीके से आग लग गयी. थाने के कर्मचारी-अधिकारी कुछ समझ पाते, इसके पहले ही आग बेकाबू हो गयी. तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया. पुलिस कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया ही था कि दमकल गाड़ी भी पहुँच गयी और फिर दमकल कर्मियों ने फ़ौरन आग पर काबू पा लिया.
आग बुझाने के बाद मालूम हुआ कि इतनी ही देर में वायरलेस सेट, पेट्रोलिंग वाहन की सीटें और भीतर की वायरिंग जलकर ख़ाक हो गए. इस आग से तक़रीबन एक लाख रूपए के नुकसान का अनुमान है. गनीमत है कि आग इस पेट्रोलिंग वाहन के डीजल टैंक तक नहीं पहुँची, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.
बताया गया कि देर रात तक पेट्रोलिंग के बाद ‘चेतक’ को डीबी रुम के सामने पार्क कर दिया गया और फिर सुबह चार बजे आग लगने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी.
आज दिन में घटनास्थल पर कई अधिकारी पहुंचे. पुलिस एमटी विभाग के थानेदार ने भी घटना का जायजा लिया.