Published On : Wed, Feb 15th, 2017

इमामबाड़ा थाने के ‘चेतक’ में आग

Chetak Police Van catches fire
नागपुर:
शहर के इमामबाड़ा थाने के पेट्रोलिंग वाहन को आज रहस्यमय तरीके से आग लग गयी. इमामबाड़ा थाने से सटे डीबी रुम के सामने यह वाहन क्रमांक एम एच 31 डी जेड 0498 पार्क किया गया था. सबेरे 4 बजे इसमें रहस्यमय तरीके से आग लग गयी. थाने के कर्मचारी-अधिकारी कुछ समझ पाते, इसके पहले ही आग बेकाबू हो गयी. तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया. पुलिस कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया ही था कि दमकल गाड़ी भी पहुँच गयी और फिर दमकल कर्मियों ने फ़ौरन आग पर काबू पा लिया.

आग बुझाने के बाद मालूम हुआ कि इतनी ही देर में वायरलेस सेट, पेट्रोलिंग वाहन की सीटें और भीतर की वायरिंग जलकर ख़ाक हो गए. इस आग से तक़रीबन एक लाख रूपए के नुकसान का अनुमान है. गनीमत है कि आग इस पेट्रोलिंग वाहन के डीजल टैंक तक नहीं पहुँची, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.

बताया गया कि देर रात तक पेट्रोलिंग के बाद ‘चेतक’ को डीबी रुम के सामने पार्क कर दिया गया और फिर सुबह चार बजे आग लगने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी.

Gold Rate
Saturday 22 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,600 /-
Gold 22 KT 80,500 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आज दिन में घटनास्थल पर कई अधिकारी पहुंचे. पुलिस एमटी विभाग के थानेदार ने भी घटना का जायजा लिया.

Advertisement